युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत से मांगा समर्थन
कॉलेज में प्रोफेसर्स की है कमी
रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा संत गहिरा गुरु शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर्स की कमी को लेकर बी कॉम के छात्रों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को ज्ञापन देकर मांग पूर्ति के लिए समर्थन मांगा है । दरअसल शासकीय कॉलेज लैलूंगा के बी कॉम के छात्रों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को एक ज्ञापन दिया है जिसमे कॉलेज में प्रोफेसर्स की कमी को लेकर काफी चिंतित हैं और रेगुलर कॉलेज आने के बाद भी प्रोफेसर नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है छात्रों का कहना है की इस मांग को लेकर कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं एसडीएम को भी ज्ञापन दिए हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है और इस कारण विपक्ष से अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर आवेदन निवेदन के बाद अब किस प्रकार की योजना बनती है ये देखने की बात है।
छात्रों की मांग जायज है और हर जायज मांग के लिए रवि भगत और रवि भगत जैसे हजारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर प्रकार के आंदोलन के लिए तैयार है । ऐसे निकम्मे सरकार को जगाने और अब बदलने के लिए हम तैयार हैं।
रवि भगत
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा

