Khabar Chhattisgarh

दवाएं और दुआएं दोनों ने दिखाया असर ठीक होकर घर को लौटी पूजा



रायपुर || पिछले कई दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रही कटाइपाली निवासी 10 साल की मासूम बच्ची पूजा डनसेना जो कि लीवर की समस्या से जूझ रही थी , आज आप सभी के दुआओं , डाक्टरों की कड़ी मेहनत व हेल्पिंग हैंड्स क्लब के देख रेख में ठीक हो गई है । पूजा को रामकृष्ण हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है।

यह डॉक्टर्स के अथक प्रयास और आपके दुआ का ही असर है जिससे पूजा बहन की जिंदगी में फिर से खुशी छा गई है,


आप सभी के सहयोग और स्नेह के लिए सहृदय से साधुवाद व धन्यवाद ।।





Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh