आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उप लक्ष्य में बच्चो के द्वारा एम आई आई टी डिजिटल एंड स्मार्ट स्कूल में बच्चो द्वारा मनमोहक झांकियां एवम नृत्य की प्रस तूती की गई बच्चो द्वारा बहुत ही उत्साह और हर्ष के साथ गुरुजनों और अभिभावकों के सामने नृत्य और नाटक किया गया जिसमें मां सरस्वती , राधा , कृष्ण और बहुत सी ऐसे ही रूप में प्रस्तुति दी गई जिसके लिए बच्चो ने बहुत दिनो से इसके लिए अभ्यास करके कला एवं संस्कृति की प्रस्तुति की गई जिसे अभिभावक और आम मानस बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभूत हुए बच्चो को भी आगे ऐसे और प्रस्तुति के लिए बढ़वा मिले इसके लिए गुरुजनों और अभिभावकों के साथ साथ आम जनों का भी काफी साथ मिला बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कला और संस्कृति एवं नृत्य में आगे बढ़े इसके लिए गुरुजनों ने भी बच्चो को काफी उत्साह वर्धन किया और आगे बच्चो को बढ़वा मिले इसके साथ साथ पढ़ाई और कला में भी मन बना रहे इसी लिए इस तरह के प्रोग्राम बच्चो के लिए स्कूल में कराया जाता है । मां सरस्वती के रूप में टीसा नायक जो की बहुत ही प्रफुलित है और बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया और उनके साथियों और बच्चो द्वारा भी प्रस्तुति से सभी बच्चे अभिभूत है बच्चो द्वारा आगे और भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी उत्साह है ।
आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपल्क्ष में एम आई आई टी डिजिटल एंड स्मार्ट स्कूल लोधिया बरमकेला में बच्चो की मनमोहक नृत्य एवम झलकिया प्रस्तुत की गई जिसमे बच्चो ने काफी उत्साह के साथ प्रस्तुत किया पढ़िए पूरी रिपोर्ट
byKhabar Chhattisgarh
-
0

