खरसिया के झेरिया यादव समाज को बड़ा नेतृत्व मिला
खरसिया। जिला अध्यक्ष मा,पंचराम यादव के मार्गदर्शन से भगवान श्री कृष्णा के बताए मार्गो पर चलने वाले झेरिया यादव समाज की उन्नति प्रगति एवं सामाजिक एकजुटता के लिए झेरिया यादव समाज के हित के लिए जिला रायगढ़ के खरसिया निवासी शनि (पिंटू यादव) को छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का युवा प्रकोष्ट ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया
पिंटू यादव एक कुशल संगठनकर्ता सहित युवा नेता के रूप में खरसिया शिवसेना पार्टी से विधानसभा अध्यक्ष पद में कार्यरत हैं
इनके द्वारा लगातार जनहित के मांगो को उठाया जाता है समाज हित में एवं समाज को संगठित करने के लिए, राष्ट्रवादी विचारधारा से कार्य कर रहे हैं
वे एक जनसेवक के रूप लगातार अपने खरसिया विधानसभा के प्रत्येक गांव की समस्याओं को उठाते रहते है
एवं अपने खरसिया क्षेत्र में लगातार कार्य भी करते आ रहे हैं
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर नवनियुक्त झेरिया यादव समाज के युवा प्रकोष्ट ब्लाक अध्यक्ष पिंटू यादव से चर्चा करने पर कहा कि आज झेरिया यादव समाज छत्तीसगढ़ में एक अग्रणी समाज के रूप में प्रयासरत है और यह जिम्मेदारी की झेरिया यादव समाज को आगे बढ़ाने में जो मुझ पर समाज ने विश्वास किया है
उस पर मैं पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करूंगा एवं समाज हित में लगातार कार्य करते हुए समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयास करूंगा
पिंटू यादव के युवा प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष बनने पर खरसिया ब्लाक सहित रायगढ़ जिला की टीम सहित सहित झेरिया यादव समाज में हर्ष व्याप्त है
समाज के प्रमुखजनों के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है जिसमे रायगढ़ जिला के अध्यक्ष सम्मानीय पंचराम यादव जी, रायगढ़ नगर के अध्यक्ष सम्मानीय शिवा यादव जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल यादव जी, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमान शिव कुमार यादव जी, विधि सलाहकार श्रीमान हुकुम सिंह यादव जी, जिला महामंत्री राकेश यादव जी, जिला सचिव श्रीमान कमल यादव जी, तहसील अध्यक्ष खरसिया श्रीमान जोगी यादव जी, श्रीमान चंद्रिका प्रसाद यादव जी, तहसील खरसिया के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ मकरध्वज यादव जी,श्रीमान बसंत यादव जी, श्रीमान बोध राम यादव जी, श्रीमान पलाउ यादव जी, श्रीमान हीरालाल यादव जी, श्रीमान संतोष यादव जी, लोकेश्वर यादव जी
तथा विविध संगठनों के प्रमुख जनों के द्वारा शुभकामनाएं बधाई दी गईं।
