Khabar Chhattisgarh

पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 38 से कांग्रेस के प्रत्यासी के रूप में महिला नेत्री प्रमिला सूर्यवंशी ने पेश की अपनी दावेदारी जो लहरा सकती है जीत का पर्चम पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक  - 38 से कांग्रेस के प्रत्यासी के रूप में महिला नेत्री प्रमिला सूर्यवंशी ने पेश की अपनी दावेदारी जो लहरा सकती है जीत का पर्चम पढ़िए पूरी रिपोर्ट



शेखर नायक , खरसिया




जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है इसी कड़ी में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से वैसे तो कई दावेदारी कर रहे है लेकिन इसी कड़ी में आज कांग्रेस की तरफ से महिला नेत्री प्रमिला सूर्यवंशी ने अपनी ताल ठोक दी है और आज ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर नवल सिंह को अपना आवेदन पेश कर दिया है  वैसे तो कांग्रेस के तरफ से प्रत्यासी घोषित नही किया गया है लेकिन अगर पार्टी इनके उपर  विश्वास दिखाती है तो ये अपना जीत  का परचम पामगढ़ विधानसभा से लहरा सकती है क्योंकि ये सुरु से राजनीति से जुड़ी हुई है और अभी पार्षद है ये जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है और लोगो से आम जनों से इनका मिलना जुलना लगा रहता है और आम जन भी इन पर पूरा भरोसा करते है वैसे तो ये सरल स्वभाव की है और हमेशा से इनका जुड़ाव राजनीति से रहा है ऐसे हम इस लिए कहते है क्योंकि यहां के लोगो से मिलना जुलना और छेत्र में लगातार इनका संपर्क करते रहना इनको और मजूबत बनाता है और ये किसी पहचान के मोहताज नहीं है छेत्र की जनता इनको भली भांति जानती है । इसीलिए अगर इनको पार्टी द्वारा अपना प्रत्यासी बनाया जाता है तो ये पार्टी के तरफ से जीत का परचम लहरा सकती है और अपनी पार्टी के विश्वास पर खरी उतर सकती है । इसीलिए इनकी दावेदारी और मजबूत साबित होती है । बरहाल देखना होगा कि पार्टी इन पर अपना कितना विश्वास दिखाती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh