Khabar Chhattisgarh

राशन दुकान न खुलने से आमजनता परेशान शिवसेना ने की तहसीलदार से राशन दुकान खुलवाने की मांग

आज खरसिया शिवसेना इकाई एवं ग्रामवासियों ने राशन दुकान (सोसायटी) को खुलवाने के मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर राशन दुकान को जल्द से जल्द खुलवाने का मांग किया है । 


आगे की जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की प्रत्येक माह की 2 से 4 तारीख के बीच राशन दुकान खुल जाता है लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी राशन दुकान नही खुला है ।

 जिससे गरीब आमजनता को काफी परेशानी, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई परिवार ऐसे है गाँव मे जो सिर्फ पेंसन और राशन समान के जरिये ही अपना जीवन यापन कर रहे है ।




शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने जब सोसायटी संचालक से बात किया तो सोसायटी संचालक का कहना है की ऊपर से राशन समान नही आया है जितना समान आया है उतना समान को मैं हितग्राहियों को बाट दिया हु सोसायटी संचालक ने आगे बताया की ऊपर के अधिकारी 

(food inspector) का कहना की समान आज कल भेजूंगा कहकर समान लोडिंग करवा रहा हु ऐसा कहते कहते आज 15 दिन बीत गया आमजनताओ की समस्याओं देखते हुए आज खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने तहसीलदार से गुहार लगाया है की ऊपर के अधिकारियों से बात करके अतिशीघ्र ही ग्राम पंचायत तेलीकोट के राशन दुकान में जल्द से जल्द राशन भेजवाने की कृपा करें ताकि आमजनताओ को जो समस्या परेशानी हो रही है उन पर उन्हें राहत मिले ।

ज्ञापन देने गए शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ,युवा नेता राजू राठौर, युवा नेता शिव पटेल, युवा नेता महावीर यादव ,युवा नेता भेखज यादव व ग्रामवासी उपस्थित हुए...

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh