Khabar Chhattisgarh

पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामवासीयो ने शिवसेना के साथ मिलकर तहसीलदार से लगाई गुहार*

 ग्राम पंचायत सोनबरसा के आश्रित ग्राम आड़ाझर के ग्रामवासियों ने खरसिया शिवसेना अध्यक्ष के साथ मिलकर पानी निकासी के मांग को लेकर सौपा आवेदन और लगाई गुहार



आगे की जानकारी देते हुए ग्राम आड़ाझर के निवासी तोरन दास महंत ने बताया की ग्राम पंचायत सोनबरसा के आड़ाझर के आवास मोहल्ला में निवासी तोरन दास महंत के घर के आस पास के जगहों में पानी भर जा रहा है जिसका निकासी पहले आसपास के जगहों में हो रहा था ।



किन्तु उस जगह में अब लोग निवास करने लगे है जहां से पानी का निकलना असंभव है अगर पानी का निकासी जल्द से जल्द नही किया गया बरसात का पानी मेरे घर मे घुस जा रहा है तथा पानी की निकासी नही होने से आसपास बने कच्ची मकान को क्षति पहुँच रही है जिससे वह पर स्थित कच्ची मकान में नमी आ जा रही है ।

 जिस कारण कच्ची मकान ढहने की संभावना है जिससे वह रहने वाले लोगो की जनधन की हानि होने की पूर्ण संभावना है इसकी मौखिक रूप से जानकारी पंचायत में दिया जा चुका है किंतु वह से किसी भी प्रकार की समाधान नही हुआ है पूर्व में भी पानी निकासी समस्या का मौका स्थल जांच एवं पंचनामा तैयार होने के बावजूद भी  कोई समाधान नही हुआ है ।




उक्त संबंध में दिनांक 8/8/2023 को श्री मान तहसीलदार महोदय के समछ आवेदन प्रस्तुत किया गया था उक्त आवेदन के आदेश के उपरांत ग्राम पंचायत सोनबरसा द्वारा ग्राम आड़ाझर में मौका स्थल पर जाकर जांच उपरांत ग्राम सोनबरसा द्वारा ग्राम आड़ाझर में मौका स्थल पर जाकर जांच उपरांत दिनांक 9/8/2023 को पंचनामा तैयार किया गया उक्त पंचनामा में पंचायत द्वारा लिखा गया कि उक्त भरे हुए पानी को आवेदक द्वारा खाली करने उपरांत पंचायत द्वारा नाली निर्माण एवं पानी का निकासी की ब्यवस्था कर दी जाएगी किन्तु उक्त स्थान पर प्राइवेट बोर स्थित होने के कारण उक्त बोर का पानी भर जा रहा है एवं बोर मालिक द्वारा अपने बोर को बंद करने से मना किया जा रहा है ।


 जिस कारण से आवेदक उक्त स्थान के पानी को खाली कराने में असमर्थ है एवं उक्त संबंध में पंचायत द्वारा भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया है तथा पंचायत द्वारा पंचनामा तैयार होने के बावजूद भी उक्त संबंध में कोई उचित कार्य नही किया है चुकी उपरोक्त कारणों से उक्त स्थान का पानी खाली करा पाने में असमर्थ है उक्त पानी के समस्या से आवेदक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

अतः तहसीलदार महोदय से ग्रामवासियों के साथ साथ शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने भी गुहार लगाई है और इस बिकराल जनहित की समस्या का समाधान करने को कहा है जिस पर तहसीलदार महोदय ने आस्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे ।

आवेदन देने गए पिंटू यादव शिवसेना अध्यक्ष , तोरन दास महंत ,समारू दास महंत, सूरज दास महंत उत्तम दास महंत उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh