Khabar Chhattisgarh

खरसिया छेत्र का सबसे निस्कृय पंचायत ग्राम पंचायत बड़े जामपाली यहां के सरपंच सचिव से जनता परेशान

 @शेखर नायक , खरसिया संवाददाता

खरसिया के ग्राम पंचायत बड़े जामपाली के सरपंच के भ्रष्टाचार से ग्रामीण परेशान सरपंच द्वारा जो की पंचायत में कार्य और योजना आते है जिन्हे करने का जिमा सरपंच का होता है लेकिन यहां के सरपंच द्वारा न तो कोई काम हुआ नही कभी ग्राम सभा सरपंच को जो की पंचायत द्वारा कार्य कराया जाना था जिसमे आंगनबाड़ी , मुक्ति धाम , वर्मी कंपोस्ट स्कूल का बाउंड्री वॉल जो की कराया जाना था इसमें राशन वितरण का कार्य भी सरपंच द्वारा नही कराया जा सका इतना निस्क्रीय सरपंच कही देखने को मिलता है । पंचों के साथ न की ग्रामीणों के द्वारा कभी ग्राम सभा हो सकी सरपंच को अगर पंचों द्वारा ग्राम सभा की बात की जाती है या कुछ योजना जो सरकार के तरफ से आती है लेकिन यहां के सरपंच द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कर दिया जाता है । विकास के नाम में जीरो है । यह तक की ग्रामीणों का कहना है की सरपंच पंचायत में कभी साल में आ जाए तो ये बहुत है आज तक न तो राशन का ठीक से वितरण हो सका नही किसी भी कार्य को पूरा किया जा सका बच्चे जो की किराए के मकान में या कही दूसरे जगह पढ़ने को भी मजबूर हो जाते है ऐसे इस्तिथी यह को देखने को मिलती है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh