Khabar Chhattisgarh

आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य, सुपोषण शिक्षा व रोजगार पर दिया जा रहा जोर

रायगढ़ जिले में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या अधिक है। रायगढ़ जिले के 5 विकासखंड अनुसूचित ब्लॉक में शामिल हैं। राज्य शासन की योजनाओं के साथ प्रशासनिक प्रयासों से इन क्षेत्रों में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण तथा उसे बढ़ावा देने, वन अधिकार पट्टा वितरण के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और पर्यावरण संरक्षण व रोजगार संवर्धन के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।




तीन नई राजस्व इकाइयों के गठन से दूरस्थ क्षेत्रों तक प्रशासनिक पहुंच सुलभ हुई है। शासन-प्रशासन के इन प्रयासों से जिले के अनुसूचित क्षेत्र सुविधा और संसाधनों से समृद्ध हो रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में अनुसूचित क्षेत्रों में अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण करने समेत अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh