Khabar Chhattisgarh

पीएम के दौरे से नहीं पड़ेगा कोई असर - शैलजा

रायपुर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह  मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि वे कितने भी दौरे कर लें, इससे कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले 5 साल में हमारी सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है, हर समुदाय का विकास किया है। हमें अपने काम पर विश्वास है, हमें अपने नेतृत्व पर विश्वास है।



आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने सेलजा जब आज रायपुर पहुंचीं तब भी उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया कि प्रधानमंत्री मोदी को हर राज्य को अपना राज्य समझना चाहिए, चाहे वहां किसी भी पार्टी की सरकार हो। प्रधानमंत्री कॉपरेटिव फेडरेलिज्म की बात करते थे, उसे कहीं पीछे धकेल दिया गया है। चुनाव आ रहा है, तो बार-बार प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। केंद्र सरकार से जो भेदभाव होता रहा है, यहां की जनता समझ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh