Khabar Chhattisgarh

राजीव भवन में मना आदिवासी 'गौरव पर्व'

 बैज ने कहा- BJP कार्यकाल में आदिवासियों के घर जलाए गए, बस्तर में अब लौट रही शांति

रायपुर , दिवासी गौरव पर्व के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा,PCC अध्यक्ष दीपक बैज और सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। 

आदिवासी गौरव पर्व के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा,PCC अध्यक्ष दीपक बैज और सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे।





विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय रायपुर के राजीव भवन में आदिवासी गौरव पर्व मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, सहप्रभारी विजय जांगिड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां दीपक बैज ने आदिवासियों पर हुए अत्याचार के लिए बीजेपी की 15 सालों के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया।

बैज ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में बस्तर जल रहा था। आदिवासियों के घर जलाए जा रहे थे। गोली मारकर उन्हें नक्सलियों का कपड़ा पहना दिया जाता था। वो दिन कांग्रेस भूली नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बस्तर से लेकर पूरे प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित हैं। उनको जल, जंगल, जमीन का अधिकार मिल रहा है।

बस्तर में चुनौतियों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि चुनौती अब भी है लेकिन हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का आदिवासियों को लाभ मिल रहा है। इसलिए आज बस्तर शांति की ओर लौट रहा है।



आदिवासी संस्कृति देश की संस्कृति है- सेलजा

इस मौके पर कुमारी सेलजा ने कहा कि आदिवासी भाई बहनों की बलिदान और उनके त्याग को याद में रखते हुए उनकी संस्कृति को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति देश की संस्कृति है और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh