Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मना विश्व आदिवासी दिवस

 भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने मनाया उत्सव, रायगढ़ में जनता के साथ थिरके विधायक


रायगढ़ जिले में बुधवार को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस बीच जनता के विधायक भी जमकर थिरके। बड़ी संख्या में वन बाहुल्य क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को उनके जमीन के पट्टे दिए गए। साथ ही खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।


विधायक लालजीत राठिया कलाकारों के बीच अचानक पहुंच गए और नर्तकों के साथ थिरकते हुए मंजीरा बजाया।




विधायक लालजीत राठिया कलाकारों के बीच अचानक पहुंच गए और नर्तकों के साथ थिरकते हुए मंजीरा बजाया।

आम लोगों के साथ थिरके विधायक

कार्यक्रम में विधायक लालजीत राठिया मांदर और मंजीरे की थाप पर थिरकते हुए भी नजर आए। वे कलाकारों के बीच अचानक पहुंचकर मंजीरा बजाया। इसके अलावा जमकर थिरकते नजर आए। इसके बाद मांदर बजाते हुए कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।


अलग-अलग योजनाओं के तहत आदिवासियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। इसके साथ आदिवासियों को राशि के साथ पट्टे दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh