Khabar Chhattisgarh

शिविर लगाकर आदिवासियों को कानून व अधिकारों की दी जानकारी

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार सिन्हा के निर्देश पर विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। रायगढ़ एवं तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़, घरघोड़ा, बिलाईगढ़, भटगांव, खरसिया व सारंगढ़ में शिविर लगाया गया। जिला एवं तहसील स्तर पर पैरालीगल वालंटियर्स के द्वारा रैली निकाली गई। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक कुमार कोशले ने बताया कि शिविर में आदिवासी अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं एवं पुरुषों को मिलने वाली सहायता तथा उनके विधिक अधिकारों, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें दिए जाने वाली सहायता को विस्तार से बताया गया।



विशेष न्यायालय का गठन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के उत्पीड़न के अपराधों की सुनवाई के लिए सरकार द्वारा विशेष सत्र न्यायालय का गठन किया गया है। ऐसे अपराध की शिकायत थाने में या सीधे न्यायालय में की जा सकती है। शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने कानून बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh