Khabar Chhattisgarh

अन्नदाता प्रोजेक्ट शुरू, धान व रागी की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

सीमेंट निर्माता डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड(डीसीबीएल) ने ओडिशा में प्रोजेक्ट अन्नदाता शुरू करके कृषि में स्थिरता को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रोजेक्ट अन्नदाता का उद्देश्य धान और रागी की खेती को बढ़ावा देना है।

इसके साथ टिकाऊ कृषि पद्धतियों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष घोषित करने के मद्देनजर यह परियोजना किसानों को टिकाऊ कृषि के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में श्री अन्न की खेती के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष भूमिका निभाएगी।

ये पौष्टिक अनाज कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। संतुलित आहार सुनिश्चित करते हैं और ग्रामीण आबादी के बीच कुपोषण से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करते हैं। परियोजना के पहले चरण में डीसीबीएल राजगांगपुर अपने संयंत्र के आसपास के नौ गांवों के 800 से अधिक किसानों को शामिल कर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले धान के बीज(ललाट किस्म) आवंटित किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh