Khabar Chhattisgarh

ग्राम पंचायत पंडरीपानी की खुली नालियां दे रही कई प्रकार के बीमारियों को न्यौता

@भूषन डनसेना 

खरसिया || खरसिया के ग्राम पंचायत पंडरीपानी व आश्रित ग्राम फुलबन्धिया में बने नालियों की खुली छत बीमारियों को न्यौता दे रही हैं , आपको बता दे जो नाला बनी है अभी तक उसकी ऊपरी सतह पर ढलाई नहीं हुई है , जिससे कि पानी जमाव के कारण मच्छर और कई प्रकार के बरसाती कीड़े पनप रहे हैं , पर जनप्रतिनिधि इस मामले को शायद संवेदनशील नहीं समझ रहे और अपनी चुप्पी रखे बैठे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh