अवेध महुआ शराब बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही नही होने पर करेंगे चक्कजाम
@हरिशरण जायसवाल , खरसिया
आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा पिंटू यादव के नेतृत्व में पुराना फाटक से पैदल रैली निकालकर आबकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने आगे बताया की खरसिया क्षेत्र खुलेआम बिक रहे है अवेध महुआ शराब जिसपे कार्यवाही करने के मांग को लेकर खरसिया शिवसेना इकाई ने खरसिया थाना, खरसिया चौकी, खरसिया आबकारी विभाग को कई बार ज्ञापन देकर कार्यवाही का मांग किया गया जिसमें सिर्फ और सिर्फ आस्वाशन ही मिला जिसके खिलाफ में आज खरसिया शिवसेना इकाई ने पुराना फाटक से पैदल मोर्चा रैली निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन,नारेबाजी करते हुए आबकारी कार्यलय पहुचे जहाँ से पुलिस बल पहले से तैनात थी जैसे ही शिवसैनिकों ने पुतला जलाने की कोशिस की पुलिस विभाग द्वारा पुतला को छीन लिया गया पुलिस
पिंटू यादव ने आगे बताया की खरसिया क्षेत्र खुलेआम ,बेखौफ अवेध महुआ सराब व अवेध शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा शिवसैनिको जब आबकारी विभाग में दिया उसके बाद कुछ सराब माफियाओं को खरसिया पुलिस चौकी पकड़कर लाये जिसे लेन देन कर छोड़ दिया कार्यवाही न होने से अवेध शराब बेचने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है खरसिया क्षेत्र से कई लाखो का कमिसन ,वसूली थाना ,चौकी आबकारी विभाग में प्रत्येक माह पहुँच जाता है जिसमे अधिकारी अवेध शराब बेचने वाले पर कार्यवाही नही करते है
आज का विरोध प्रदर्शन नारेबाजी कुम्भ करण के नींद में सोए हुए और कमीशन खाने वाले आबकारी विभाग के अधिकारियों को जगाने के लिए था अभी भी अगर सोए हुए अधिकारी ,कमीशन खाने वाले अधिकारी अगर नींद से नही जागते है तो आगामी समय मे खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा चक्कजाम करेंगे जिसकी समस्त जिमेदारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी - पिंटू यादव
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए शिवसैनिक पिंटू यादव शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष ,रोहित मरावी विधानसभा उपाध्यक्ष, कमलेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, यादू साहू ब्लॉक सचिव लीलाधर यादव नगर उपाध्यक्ष राजू राठौर, विकाश डनसेना, कृष्णा यादव, लोकेश यादव, खिलेश साहू, करण, अजय यादव शिव पटेल छोटे साहू अजय यादव आदि शिवसैनिक उपस्थित थे

