Khabar Chhattisgarh

रायगढ़-खरसिया हाईवे पर फिर हुआ सड़क हादसा, बाईक सवार 4 युवक हाईवे के डिवाइडर से टकराए, हालत गंभीर

 खरसिया, 14 अगस्त। खरसिया थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर निकलकर सामने आ रही है। जहां रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे 49 पर सेंद्रीपाली तिराहा के पास बाईक सवार चार युवकों की हाईवे के डिवाइडर से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है की बाईक सवार चारों युवक कोसमनारा बाबा धाम रायगढ़ की ओर से खरसिया की ओर जा रहे थे तभी यह घटना हाईवे स्थित सेंद्रीपाली तिराहा के पास हुई। फिलहाल घटना की सूचना खरसिया पुलिस को दी गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh