Khabar Chhattisgarh

खबर का हुआ असर लोढ़ाझर में ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई

ग्रामीणों के घेराव के बाद लोढ़ा झर सब स्टेशन में लगेगा नया ट्रांसफार्मर

शेखर नायक , खरसिया

बीते कई दिनों से लगातार ग्रामीणों को बिजली के लिए परेशान किया जा रहा था और 3 4 दिनो तक लाइट को हर 5 मिनट में बार बार गोल कर दिया जाता था और जब ग्रामीणों द्वारा वहा पर काम करने वालो को पूछा जाता था तो कोई जवाब नही दिया जाता था ऐसे में ग्रामीणों को पानी पीने की और खेती करने के लिए लाइट की बहुत आवश्यकता होती थी लेकिन बिजली की बार बार कटौती के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश  व्याप्त था ।



जिस कारण सभी गावो के ग्रामीण सब स्टेशन का घेराव करने पहुंचे जिसमे मूरा गांव के किसान और जाम पाली , कुरु भाटा , लोढ़ा झर , रक्सा पाली , जैमुरा, नवा पारा , नहरपली , के लगभग 100 से 150 ग्रामीण थे जिन्हो ने सब स्टेशन का घेराव कर दिया था और जीआई से जब बात हुआ और जीआई ने 1 से 2 दिन के भीतर समस्या का निवारण हो जानी की बात कही तो ग्रामीणों ने हां कहते हुए और बात को मानते हुए बात को रखी और जिसके कारण ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और आज नया ट्रांसफार्मर लगने के लिए लोढ़ा झर पहुंच चुका है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh