शेखर नायक , खरसिया
रोजगार सहायिका द्वारा वृक्षारोपण मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत बड़े जामपाली के ग्राम बड़े जामपाली में किया गया जिसके लिए सरकार के तरफ पौधे दिए गए और काम करने के लिए तीन मजदूर किए गए और पेड़ को लकड़ी के बाड़ी में चारो तरफ से घेरा बना कर सुरक्षित किए गए और पेड़ो के लिए खाद भी सरकार के तरफ से दिए गए जिन्हे तीन जो रोजगार सहायिका द्वारा काम करने वाले और देख रेख के लिए रखे गए थे लेकिन एक महीने ही नही हुए वहा पर सिर्फ घास फूस ही बचे है जहां इतने पेड़ो को लगाया गया था उसमे से एक भी पेड़ नही बचा नही उनकी देख रेख की गई नही पेड़ो में एक दिन जल दिया गया और नही खाद दिया गया यह तक पेड़ लगा देने के बाद एक दिन पेड़ो को देखा गया जबकि तीन कार्य करने वाले रखे गए थे रोजगार सहायिका द्वारा भी एक दिन पेड़ो को आकार देखा नही गया और जब ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायिका को पूछा गया तो घुमा फिरा कर जवाब दिया गया और संतोष प्रद जवाब प्राप्त नहीं हुआ और उल्टे सीधे बोलकर बात को घुमा दिया गया इस तरह से अपने पद में रहकर जो पेड़ो कुछ न समझकर अपने पद का फायदा उठाकर ग्रामीणों को भी गुमराह कर दिया जाता है ऐसे में देखना होगा कि खबर उजागर करने के बाद इस पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है या नही ।


