Khabar Chhattisgarh

मजदूर संघ ने 21 सूत्रीय मांगों पर किया धरना-प्रदर्शन

मजदूर संघ समय-समय पर मूलभूत सुविधाओं रोजगार व जन मुद्दों को लेकर एसईसीएल के अधिकारियों से रूबरू होते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को महाप्रबंधक के नाम क्षेत्रीय कार्य प्रबंधक का ज्ञापन सौंपा। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रागयढ़ ऑफिस के बाहर क्षेत्र के खेदापाली, बांधापाली, एडू, बरौद, जामपाली व बिजारी के इंटक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। दो घंटे के धरने प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने 21 बिंदुओं पर मांग पत्र क्षेत्रीय कार्य प्रबंधक को सौंपा।



उप महासचिव क्षेत्र सचिव व एसकेएमएस समिति के सदस्य रामायण कुलदीप ने मांग रखी कि खदान प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर मद से विकास कार्य, पुर्नावास नीति के तहत समुचित व्यवस्था के साथ पुर्नवास दिया जाए। 100 फीसदी आउट सोसिंग के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे किसी एक कंपनी द्वारा चलाया जाए। भू स्थापितों को अपने क्षेत्र में नौकरी दी जाए। रायगढ़ क्षेत्र के बेरोजगारों को 50 ठेका कंपनी में नौकरी मिलनी चाहिए। ठेका श्रमिकों को हाईपावर कमेटी के तहत वेतन दिया जाए। श्रमिकों को पीएफ खाता का पास बुक दिया जाए। श्रमिकों को वेतन भुगतान का स्लीप दिया जाए। इस तरह के मूलभूत 21 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्रीय कार्य प्रबंधक अजय बेहरा ने ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगों पर अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh