Khabar Chhattisgarh

सेंद्री पाली के पास ट्रक ड्राइवर द्वारा 4 गायों को बेरहमी के साथ कुचला गया

सेंद्री पाली के पास ट्रक ड्राइवर द्वारा 4 गायों को बेरहमी के साथ कुचला गया ।

शेखर नायक खरसिया पत्रकार: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में ट्रक चला कर रास्ते मे बैठे चार गायों को कुचल दिया गया । पूरा मामला खरसिया के सेन्द्रिपली का है जहां ट्रक नम्बर cg11ab 6066 द्वारा रात्रि करीब 9 : 45 बजे लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर गायों को रौंद दिया गया , जब ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे रोकना चाहा तो वह न रुका पर आक्रोशित ग्रामीणों ने केराझर तक ट्रक का पीछा किया और ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया , लेकिन ट्रक चालक द्वारा ग्रामीणों को धमकी दिया गया कि तुम लोग को मैं देख लूंगा और क्या कर लोगे मेरा , गायों की ये निर्मम हत्या का बेहद संवेदनशील मामला सेन्द्रिपाली का है






Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh