दीपका से पिकनिक मनाने गए छात्रों के बीच विवाद पर एक छात्र ने दूसरे पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को चांपा स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित छात्र फरार है।
सक्ती जिला के नगरदा थाना क्षेत्र के गुढ़वा स्थित वाटर फाल पिकनिक स्पाट में डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा के कुछ विद्यार्थी और उनके दोस्त मिलाकर कुल 17 लोग रविवार को पिकनिक मनाने आए थे। सभी दोस्त सुबह पहाड़ के ऊपर चढ़े और पिकनिक मनाया। इसके बाद शाम 4:30 बजे के करीब सभी वापस जाने के लिए पहाड़ से नीचे उतरे। नगरदा थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे ने ने बताया कि नीचे उतरने के बाद दीपका निवासी निखिल सिंह और शुभमदास के बीच बिहारी और छत्तीसगढ़िया को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शुभम दास ने अपने पास रखे सब्जी काटने वाले चाकू से निखिल के पेट में कई वार कर दिया। वारदात के बाद शुभम मौके से फरार हो गया। घायल निखिल सिंह को दोस्तों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन को भी इसकी सूचना दी गई।
सूचना पर चांपा थाना के एसआइ बी लकड़ा अस्पताल पहुंचे और उनके साथियों के बयान के आधार पर मर्ग कायम किया। सोमवार को शव का पीएम कर स्वजन को सौंप दिया गया। चांपा पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम किया और डायरी नगरदा थाना भेजी गई। नगरदा थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि मृतक के साथी अमन शर्मा की रिपोर्ट पर शुभम दास के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वारदात के बाद से शुभम फरार है और उसकी पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 13 छात्र व उनके स्वजन को बुला कर उनका बयान लिया। जबकि शुभम समेत तीन छात्र अभी तक पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके हैं।
दीपका में किया गया अंतिम संस्कार
निखिल के निधन से दीपका क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, तो उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। गमगीन माहौल में स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि निखिल दो भाई में छोटा था। बड़ा भाई पटना बिहार में पढ़ाई कर रहा है। 12 वीं करने के बाद निखिल ने आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर में एडमिशन लिया था।