Khabar Chhattisgarh

नहीं थम रहा बेजुबानों पर अत्याचार, मानवता हो रही लगातार शर्मसार

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में पतरापाली के पास ट्रेलर ने चार गायों को रौंदा





खरसिया || खरसिया NH पर आए दिन सड़क हादसे होते ही रहते हैं , जिससे न जाने अब तक कितने अपने परिवार से बिछड़ गए और कितनों ने अपना भाई, बेटा, दोस्त गंवाया है , पर अब खरसिया में लापरवाह ट्रेलर चालकों की नज़र सड़क में बैठे बेजुबानों की और लग गई है , बीते दिनों सेन्द्रिपाली पुल पर नशे में धुत्त लापरवाह ट्रेलर चालक द्वारा 4 मवेशियों को बर्बरतापूर्वक रौंद दिया गया था , और आज सुबह सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर के बीच खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतरापाली के पास ट्रेलर ने चार गाय को रौंद दिया , जिससे मौके पर ही 3 की मौत हो गयी और 1 गाय घायल हो गई ।


Source :- Jaiprakash Dansena (JP News Agency)

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh