Khabar Chhattisgarh

कैरियर गाइडेंस के साथ मतदाता जागरूकता पर होगा युवा संवाद

स्वीप नोडल श्री जितेन्दर यादव (आईएएस) कैरियर गाईडेंस सेमीनार के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में युवाओं से करेंगे संवाद

11 अगस्त को 3 बजे से जिला ग्रंथालय में होगा सेशन
कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल पर प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित हो रहा कैरियर गाइडेंस सेमीनार




रायगढ़, 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 11 अगस्त को अपरान्ह 03 बजे से जिले में सीईओ जिला पंचायत के पद पदस्थ आईएएस एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जितेन्दर यादव छात्रों को उनके कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। साथ ही मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में युवाओं से संवाद करेंगे।  
         उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा की विशेष पहल पर रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, इसके साथ ही वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें भी संचालित हो रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर व प्रतियोगी माहौल प्रदान किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh