खरसिया || इस साल खरसिया के पटाखा बाजार में सबसे अलग हटकर जो आइटम आकर्षण का केंद्र बना है, वह है "फ्लाई मशीन" यह एक प्रकार का स्काई शॉट किन्तु यह सीधा ऊपर न जाकर घूमते हुए जाता ।
टाउन हाल में लगे पटाखा बाजार में इस सत्र खरीददारों की पहली पसंद बना शिवाय फ़टाका दुकान जहां लोगों के लिए खरीददारी पर स्पेशल ऑफर 5000 ₹ की खरीदी पर 10% छूट है ।
जनता की पसंद और बच्चों के फरमाइश को लेकर हर प्रकार के फ़टाके शिवाय फटाका दुकान में उपलब्ध है ।
खरीददारों ने बात चीत के दौरान बताया कि शिवाय फटाका दुकान में उचित दाम पर फ़टाके और साथ में। स्पेशल ऑफर के साथ दी जा रही है ।