Khabar Chhattisgarh

आत्मानंद स्कूल के 11 शिक्षाकर्मियों की नौकरी गई, बेमेतरा डीईओ ऑफिस में हंगामा, महिला टीचर बेहोश

बेमेतरा के डीईओ ऑफिस में रविवार को 11 शिक्षा कर्मियों को सेवा से निकाल दिया गया है.

बेमेतरा: जिले के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक महिला टीचर बेहोश हो गई. महिला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कार्यालय बुलाया और सेवा समाप्ति का आदेश थमाया. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. जिले में कुल 11 शिक्षाकर्मियों को नौकरी से हटाया गया है. इसमें 7 प्री प्राइमरी शिक्षिका और 4 आया हैं.

महिला शिक्षिका का आरोप: बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका ने जैसे ही सेवा समाप्ति का आदेश देखा वह बेहोश हो गई. महिला शिक्षिका का आरोप है कि बीते एक साल से उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया है. पैसों की कमी का हवाला देकर शिक्षिका को सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया है.

साल 2022 में हुई थी नियुक्ति: महिला टीचर्स की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में साल 2022 में नियुक्ति हुई थी. इसी साल आया की भी नियुक्ति की गई थी. इन सभी शिक्षाकर्मियों का भुगतान खनिज न्यास मद के पैसे से किया जाता था वहीं कई शिक्षिका को वर्ष भर से ज्यादा समय से भुगतान नहीं हुआ है जिसे लेकर महिला टीचर्स ने बार बार आवेदन दिया. उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला.

रविवार को छुट्टी के दिन जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर बुलाकर खनिज न्यास में प्री प्राइमरी शिक्षिका एवं आया की सेवा समाप्त कर दी गई है. खनिज न्यास के में एकाएक पैसे की कमी कैसे हुई अबतक वर्षों से शिक्षकों को भुगतान क्यों नहीं किया गया- वर्षा चौबे, महिला टीचर


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh