Khabar Chhattisgarh

खरसिया में करोड़ों की लागत से बन रहा मौत का नाली , पूरा मामला.....

नगर पालिका खरसिया का चहेता ठेकेदार बना रहा हैं मौत का नाली

⭕ खरसिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में बन रहे घटिया नाली की शिकायत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नगरी प्रशासन मंत्री से लेकर कलेक्टर रायगढ़ तक पहुंची

बिना बेस जंग लगा हुआ छड़ 

खरसिया के वार्ड नंबर 8 में जो नाली का निर्माण हो रहा है वह बिना बेस के घटिया जंग लगे हुए छड़ से हो रहा अब इतनी लापरवाही के बाद जो निर्माण हो रहा है वह कितना गुणवत्ताहीन होगा इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं ।
नाली के अगल-बगल बड़े-बड़े गड्ढे 

निर्माणाधीन नाली के अगल बगल में 15 फीट से अधिक के बड़े बड़े गड्ढे हैं अगर कोई बड़ा हादसा हुआ तो आखिर जिम्मेदार कौन होगा ?
वार्ड का पार्षद ? नगर पालिका अधिकारी ? इंजीनियर ? ठेकेदार या फिर कोई और
निजी जमीन पर निर्माण और सिविल कोर्ट का आदेश, फिर हुआ.....

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस नाली का गलत नक्शा और लेआउट नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर द्वारा बनाया गया था खरसिया के अर्जुन जायसवाल नामक व्यक्ति की निजी जमीन पर जबरन दादागिरी करते हुए ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था जिस पर उक्त जमीन मालिक ने सिविल कोर्ट खरसिया में दायर की याचिका कोर्ट ने तत्काल अपने संज्ञान लेते हुए जमीन मालिक अर्जुन जायसवाल की जमीन पर नाली निर्माण पर रोक रोक लगा दिया जिसके चलते उक्त नाली अब किसी काम की नहीं रही फिर भी ठेकेदार के द्वारा बीच में नाली के अधूरे निर्माण को छोड़ कर आगे नाली निर्माण किया जा रहा है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों से साठ गाढ़ कर नाली का घटिया निर्माण करते हुए सिर्फ पैसे निकाल कर अपना जेब भरने का काम किया जा रहा है
सीमेंट की जगह मिट्टी फिर भी हो गया भुगतान

करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली इस नाली में भ्रष्टाचार ऐसा हुआ है की सीमेंट की जगह मिट्टी के मसाले से नाली का निर्माण किया जा चुका है, नगर पालिका के पूर्व इंजीनियर दीपक अग्रवाल और अब वर्तमान इंजीनियर निखिल जोशी और ठेकेदार की आपसी मिली भगत से घटिया नाली निर्माण का एक करोड़ ₹800000 का भुगतान नगर पालिका खरसिया के अधिकारी ने बिना जांच किए कर दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh