Khabar Chhattisgarh

गरीब मरीजों को मिलेगा मुफ्त सीटी स्कैन और एमआरआई जांच का लाभ,स्वास्थ्य मंत्री ने दी निर्देश

अब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में ओपीडी के गरीब मरीजों को मुफ्त सीटी स्कैन और एमआरआई जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने इस विषय पर स्वयं संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर अब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में ओपीडी के गरीब मरीजों को मुफ्त सीटी स्कैन और एमआरआई जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने इस विषय पर स्वयं संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है।

मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में आने वाले बीपीएल राशनकार्डधारी ओपीडी मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच निःशुल्क की जाएगी। वहीं अन्य मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों पर जांच सुविधा उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था आगामी सामान्य परिषद की बैठक तक प्रभावी रहेगी।

अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह निर्णय ओपीडी स्तर पर जांच सुविधाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी मरीज को जांच में कोई असुविधा न हो।

विदित हो कि अंबेडकर अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें स्थापित हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज यहां जांच के लिए आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में आयुष्मान योजना पोर्टल के माध्यम से ओपीडी जांच की ब्लॉकिंग सुविधा में दिक्कत आ रही थी। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लोकहित में निर्णय लेते हुए गरीब मरीजों के लिए जांच निःशुल्क करने के निर्देश जारी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh