Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में SIR की प्रक्रिया शुरू, हर वोटर की होगी 3 बार जांच, BLO पहुंचेंगे घर-घर

छत्तीसगढ़ में 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. राज्य में आज से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस अभियान के तहत हर घर जाकर मतदाताओं की सूची की जांच की जाएगी. राज्य निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कदम मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए उठाया गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2028 विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची की घर-घर जांच शुरू हो गई है. राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत अब हर वोटर का वेरिफिकेशन होगा. CEO यशवंत कुमार ने बताया कि BLO हर घर तीन बार पहुंचेगा, ताकि कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं. इस प्रक्रिया में फर्जी, डुप्लीकेट और मृत वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा और घर-घर गणना 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक. मसौदा सूची 9 दिसंबर 2025 को जारी होगी, जबकि अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी. राज्य में 2.11 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं.

रायपुर में छत्तीसगढ़ में एसआईआर के शुरू होने का ऐलान किया गया.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हाल ही में 12 राज्यों में SIR प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है. प्रदेश में वर्तमान में 2 करोड़ 11 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. आयोग का लक्ष्य है कि 2028 चुनाव से पहले कोई भी फर्जी, मृत या डुप्लीकेट वोटर सूची में न रहे.

BLO तीन बार जाएंगे घर:
CEO ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) हर घर कम से कम तीन बार विजिट करेंगे. वे फॉर्म 6, 7, 8 और 8A वितरित करेंगे और सही जानकारी प्राप्त करेंगे. फर्जी जानकारी देने पर एक साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान रहेगा. इस प्रक्रिया में 95% मतदाताओं को किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh