Khabar Chhattisgarh

सहस्त्रबाहु चौक - रायगढ़ का काउंट डाउन शुरू – भ्रामक प्रचार से समाज भ्रमित न हो

सहस्त्रबाहु जयंती पर कलार समाज की एकता प्रदर्शित – भ्रामक प्रचार से समाज भ्रमित न हो

सस्त्रबाहु जयंती के सुअवसर पर कलार समाज की एकता और श्रद्धा पूरे क्षेत्र में देखने योग्य रही।

किन्तु यह खेदजनक है कि समाज के कुछ तथाकथित पूर्व पदाधिकारियों द्वारा एक रीजनल न्यूज़ चैनल के माध्यम से शासन-प्रशासन एवं वर्तमान रायगढ़ के सामाजिक पदाधिकारियों की सक्रियता पर भ्रामक और गलत नैरेटिव प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया।

ऐसे प्रयास समाज की एकजुटता को कमजोर करने वाले हैं और उन कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी प्रभावित करते हैं जो निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं।
हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सहस्त्रबाहु चौक, रायगढ़ से संबंधित जो भी कार्य प्रगति पर है, वह किसी की उपेक्षा नहीं बल्कि प्रक्रिया की मर्यादा और संगठनात्मक निर्णयों का परिणाम है।

मंदिर या प्रतिमा स्थापना जैसे कार्य धैर्य, विधिक अनुमति और सामूहिक एकता से पूरे होते हैं — न कि जल्दबाज़ी या प्रचार से।
(प्रस्तावित सहस्त्रबाहु चौक, रायगढ़ की तस्वीर संलग्न है।)

रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ कलार महासभा, रायगढ़ द्वारा आगामी सहस्त्रबाहु जयंती 2025 की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं।
हम इस वर्ष आयोजित पूजा-अर्चना और श्रद्धा कार्यक्रमों की हार्दिक सराहना करते हैं, और जिन सभी ने इसमें भाग लिया, वे बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं।

खिलेश डनसेना*
जिलाध्यक्ष, रायगढ़ – युवा कमेटी 
छत्तीसगढ़ कलार महासभा

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh