Khabar Chhattisgarh

विधायक ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब जनता की बात होगी सीधे विधायक से

रायपुर || बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें ने अपने क्षेत्र की जनता की सुविधा और जनता से सीधा संवाद करने के लिए अपना हेल्पलाइन लाइन नंबर जारी किया है, जिस नंबर के माध्यम से अब जनता सीधे अपने विधायक से बात कर अपनी समस्या को बता सकेंगे ।

जनता का नंबर सीधा विधायक से

बिलाइगढ़ विधायक कविता प्राण लहर ने जनता की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए , जनता से सीधे जुड़ने के लिए यह पहल किया है, जिसके माध्यम से अब क्षेत्र की जनता को विधायक कार्यालय के चक्कर काटने की जगह सीधे फोन काल के माध्यम से अपने विधायक से बात कर सकेंगे

शिकायत ही नहीं बल्कि समाधान भी

जनता के द्वारा विधायक को बताए गए समस्याओं को न सिर्फ सुना जाएगा बल्कि यथाशीघ्र समस्याओं का उचित समाधान कर समाधान रिपोर्ट भी भेजी जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh