Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी ग्रैंड के रूम नंबर 606 में ठहरे , गेल इंडिया कंपनी के जीएम की संदिग्ध मौत

रायगढ़ 26 अक्टूबर। गैस पाइप लाइन का मुआयना करने पहुंचे गेल इंडिया लिमिटेड रायपुर के जनरल मैनेजर की रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह होटल ट्रिनिटी के रूम नंबर 606 से उन्हें अचेतावस्था में जिंदल हॉस्पीटल ले जाया गया जहां प्रारंभिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गेल कंपनी के अधिकारी की मौत किन कारणों से हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
गेल इंडिया लिमिटेड की पाइप लाइन छत्तीसगढ़ में नागपुर से झारसुगुड़ा तक बिछाई जा रही है। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रायपुर में पदस्थ गेल इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर तेजराम बड़ा 25 अक्टूबर को गैसिंग पाइप लाइन का निरीक्षण करने के लिए रायगढ़ आये हुए थे और कोतरा रोड स्थित होटल ट्रिनिटी ग्रांड के कमरा नंबर 606 में ठहरे हुए थे। गेल इंडिया के अधिकारी मूलतः बिलासपुर के मंगला रोड में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। रविवार 26 अक्टूबर की सुबह उनकी पत्नी ने कई बार उन्हें फोन लगाया मगर उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। ऐसे में अधिकारी तेजराम की पत्नी ने होटल के स्टाफ से संपर्क किया और उन्हें जगाने के लिए कहा। इस पर जब होटल के स्टाफ ने मास्टर कार्ड से रूम नंबर 606 का दरवाजा तो अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गये थे क्यांेकि अंदर गेल इंडिया के अधिकारी अचेतावस्था में अपने बिस्तर के नीचे जमीन पर पड़े हुए थे। ऐसे में तत्काल होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई और फिर उन्हें अचेतावस्था में ही एम्बंुलेंस से जिंदल हॉस्पीटल ले जाया गया मगर वहां प्रारंभिक परीक्षण में ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और घटना की जानकारी कोतरा रोड थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर, घटना की खबर मिलने के बाद गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी के साथ बिलासपुर में रहने वाले मृतक के भाई भी यहां पहुंच गये हैं। पुलिस के अनुसार गेल इंडिया के जनरल मैनेजर की किन परिस्थितियों में मौत हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh