Khabar Chhattisgarh

खरसिया के डेराडिह में रेत का अवैध खेल, आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की

खरसिया :- खरसिया विकासखंड के बरगढ़ खोला अंतर्गत ग्राम नंदगांव पंचायत के आश्रित गांव डेराडिह में इन दिनों अवैध रेत परिवहन का गोरखधंधा चरम पर है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लगभग सैकड़ों से भी अधिक गाड़ियां डेराडिह से रेत लादकर विभिन्न स्थानों की ओर रवाना हो रही हैं। इस अवैध कारोबार ने क्षेत्र के लोगों का जीवन दूभर कर दिया है, जबकि प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

रेत माफियाओं का बोलबाला
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, डेराडिह गांव में रेत माफिया खुलेआम नदी तट से रेत निकालकर ट्रैक्टर में लादकर भेज रहे हैं। अवैध खनन और परिवहन का यह खेल सुबह से लेकर देर रात तक बेरोकटोक चलता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे धंधे में प्रशासनिक संरक्षण की बू आ रही है, तभी तो इतनी बड़ी मात्रा में रेत की ढुलाई बिना किसी रोक-टोक के संभव हो पा रही है।

अवैध वसूली का जाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस रेत परिवहन से जुड़े लोग जगह-जगह अवैध वसूली का जाल फैलाए हुए हैं। रेत से लदी हर गाड़ी से “पासिंग” के नाम पर वसूली की जा रही है। स्थानीय स्तर पर कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

जनता हुई त्रस्त, सड़कों की हालत खराब
डेराडिह और आसपास के गांवों की सड़कें ट्रकों के लगातार आवाजाही से जर्जर हो गई हैं। धूल-मिट्टी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, राहगीर और दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के भय से रोज़ जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

क्षेत्रवासियों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही अवैध रेत परिवहन पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। “हमने कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं,” — एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा

जनता की मांग
डेराडिह क्षेत्र में तत्काल छापा मार कार्रवाई की जाए।
अवैध परिवहन में संलिप्त गाड़ियों को जब्त किया जाए।
प्रशासनिक मिलीभगत की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।
सड़कों की मरम्मत कर ग्रामीणों को राहत दी जाए।
ग्रामीणों का साफ कहना है — “रेत माफियाओं का आतंक अब बर्दाश्त से बाहर है, अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो जनता खुद सड़क पर उतर आएगी।”

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh