Khabar Chhattisgarh

भूपदेवपुर साइडिंग से निकलने वालो ट्रकों के साथ थोक के भाव में राहगीरों को परसो जा रहा डस्ट

 


भूपदेवपुर साइडिंग से कोयला गाड़ियों का लोडिंग होता है जिसमे बड़े बड़े ट्रकों का साइडिंग में शामिल आना जाना लगा रहता है और भूपदेवपुर से रायगढ़ रोड में आने जाने वालो को मुसीबत का सामना करना पड़ता है साइडिंग से मालिक को तो फायदा होता है और गाड़ी वालो को भी लेकिन डस्ट जो थोक के भाव में रोड में छोड़ा जाता है उससे आने जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है धूल इतनी जायदा रहती है की सामने से आ रही गाड़ी , ट्रक , कार दिखाई नही देती गाड़ी वालो को सामने से आ रही गाड़ी का डर बना रहता है जिससे एक्सीडेंट का डर भी आने जाने वालो को लगा रहता है कंपनी द्वारा सफाई कर्मी लगा के धूल को हटाया जा सकता है लेकिन इस तरह का कोई कार्य नहीं किया जाता है आए दिन एक्सीडेंट की खबरे सुनाई देती है फिर भी सबक के रूप में नही लिया जाता अपने फायदे के लिए उपयोग किया जाता है डस्ट दिन में दिखाई देना मुस्कील हो जाता है तो रात में आने जाने वालो को किस तरह से सामना करना पड़ता होगा ये हाल भूपदेवपुर में स्तिथ साइडिंग का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh