Khabar Chhattisgarh

खरसिया में मैया की विदाई ने भक्तो का मोह लिया मन


श्री अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति न्यू पोस्ट ऑफिस रोड खरसिया में मानसरोवर का विशाल पंडाल जहा 10 दिनों तक भक्तो का तांता लगा रहा नेचुरल एवं अलौकिक चीजे से बना मानसरोवर का गुफा एवं गुफा के ऊपर 20 फिट की शिवलिंग देखने हजारों लाखो की संख्या में भक्तो का सेलाब उमड़ रहा था वहीं मानसरोवर में विराजी दुर्गा मैया का आज ग्यारस के दिन भव्य एवं मनमोहक विसर्जन किया गया जिसने हजारों श्रद्धालु का मन भाव विभोर कर दिया । 18 फिट की मैया काली की झांकी एवं नृत्य साथ में शंकर भोलेनाथ एवं भूत । 6 कर्मा पार्टी का विशाल दुलुश साथ में ढोल नगाड़े , बेंड बाजा , धीमे साउंड में मैया की विदाई का गीत , फटाके फूलों की वर्षा को देखने हजारों की संख्या में लोग चौक चौराहों में खड़े रहे। वहीं अंतिम में मैया की विदाई इतनी मनमोहक रही जिसमे विशाल 4 साइड ट्रस लाइट फूलों की वर्षा पायरो जिसको देखने हजारों लोगो की भीड़ मौजूद रही और लोग भाव विभोर हो गए । वहीं अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मैया का विसर्जन चपले नदी में किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh