Khabar Chhattisgarh

एसकेएस कंपनी से निकली फ्लाई ऐश लोड हाईवा वाहन पलटी, किसान के खेत में बिखरा फ्लाई ऐश, फसल पूरी तरह से बर्बाद.. Watch Video


खरसिया ।| खरसिया के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित एसकेएस पावर जनरेशन छत्तीसगढ़ लिमिटेड कंपनी से फ्लाई ऐश लेकर निकली फ्लाई ऐश लोड हाईवा वाहन आज 27 अक्टूबर शुक्रवार को एक किसान के खेत में पलट गई। जिससे किसान के खेत में फ्लाई ऐश पूरी तरह से बिखर गया है और धान का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। हाईवा वाहन के पलटने से ड्राईवर को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा स्थित एसकेएस कंपनी से फ्लाई ऐश लेकर निकली हाईवा वाहन क्रमांक CG12 BG8497 नवीन जिला सक्ति जा रहा था, तभी कुर्रूभांठा के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक किसान घनश्याम पटेल निवासी कुर्रूभांठा के खेत में पलट गई। जिससे किसान का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है की बीते 5 अक्टूबर को इसी तरह किसान घनश्याम पटेल के खेत में फ्लाई ऐश लोड हाईवा वाहन पलट गई थी और खेत का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया था , इसी तरह पिछले वर्ष भी इसी किसान के खेत पर फ्लाई एस लोड हाइवा पलट गया था ।

देखे वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh