सयुक्त महासचिव कांग्रेस मनोज गुप्ता के ऊपर आदिवासियों नेताओ ने जातिसूचक अश्लील गाली गलौच देने का आरोप लगाया है _कार्यवाही ना होने पर आंदोलन करने की कही बात
ज्ञात है की नेचर कैम्प में अजय राय जनपद उपाध्यक्ष के जन्मदिवस के पार्टी में तमाम आदिवासी नेता उपस्थित थे ,विधायक के साथ मनोज गुप्ता भी कार्यक्रम में आए थे आदिवासी नेता गुलाब राज ने मरवाही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है ,उनका कहना है वाद विवाद जब बढ़ा तो मनोज गुप्ता ने आदिवासियों को गाली देना सुरु कर दिया और निजी गंवार कम बुद्धि का बताकर जाति वाचक गाली भी दिए। आदिवासियों का कहना है की आज 18 दिन हो गया है मरवाही थानेदार द्वारा अभी तक अपराध पंजीबद्ध नही किया है ,ऐसे स्थिति में हम आंदोलन करेंगे क्योंकि मनोज गुप्ता का लड़का भी पूर्व में आदिवासी लड़की का शोषण कर चुका है
मरवाही विधायक के के ध्रुव मनोज गुप्ता का साथ दे रहे है इसलिए आदिवासियों नेताओ ने मरवाही विधायक का साथ चुनाव में ना देने का प्रस्ताव पारित किया है

