Khabar Chhattisgarh

राबीश से भरी ट्रक तेज रफ्तार के कारण अनियन्त्रित होकर जा गिरी फसल के लहलहाती खेत मे



@भूषण_डनसेना , खरसिया || पूरा मामला खरसिया के कुररुभाठा का है , जहां राबीश से भरी ट्रक नम्बर CG 11 BH 7397 को ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था जो कि नियंत्रण से बाहर जा अनियन्त्रित होकर फसल से भरी खेत मे जा गिरा , जिससे कि डस्ट पूरे खेत मे बिखर गया है और खेत की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । ग्रामीणो के बताए अनुसार ट्रक SKS प्लांट से राबीश लेकर आ रही थी , ग्रामीणों ने आगे बताया कि प्लांट प्रबन्धन को कई बार समझाईश दी गई है कि उक्त रस्ते से अपने प्लांट के भारी भरकम वाहनों का आवाजाही बन्द करे , पर कम्पनी प्रबन्धन द्वारा अपनी सुविधा व अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे इसी रास्ते से आवा - जाही किया जाता है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh