Khabar Chhattisgarh

लैलूँगा विकासखंड के ग्राम पंचायत गंजपुर जर्जर भवन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे पढ़ाई करने के लिए मजबूर पढ़िए.... पूरी रिपोर्ट



हीरालाल राठिया लैलूँगा

रायगढ़ लैलूँगा -: विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजपुर जो की पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसमे बच्चे पढ़ाई करते है इस तरह के भवन जो की कभी भी झर झारा कर ऊपर के टुकड़े गिर सकते है इसकी सुध लेने के लिए न तो ग्राम के सरपंच सचिव ध्यान देते है नही अधिकारी अभी परिस्थिति ऐसे है की बच्चे पंचायत भवन में पढ़ने को मजबूर है कभी भी ये लापरवाही बड़ी घटना बन सकती है देखते है इस पर अधिकारियों द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया है ऐसे इस्तिथि ग्राम पंचायत गंजपुर की है देखते है खबर का असर होता है या नहीं ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh