Khabar Chhattisgarh

प्रवीण विजय जायसवाल पहुंच रहे हैं ग्रामीणों के बीच राजनीति नहीं बल्कि सेवा मात्र प्रवीण जानिए पूरा खबर



खरसिया विधानसभा खरसिया में एक युवा नेता प्रवीण विजय जायसवाल जोकी छोटी से उम्र में ही जनसेवा और मिलनसार के रूप में खरसिया विधानसभा में एक युवा नेता के रूप में ग्रामीणों के बीच में पहुंच रहे हैं उनका कहना यह है कि वह राजनीति नहीं बल्कि जनता के बीच में एक सेवक बनकर सबकी दुखों को अपना मानकर मैं हमेशा उनके साथ खड़े रहूंगा और मेरे से जितना भी बन सके मैं जनता के लिए करूंगा प्रवीण विजय जायसवाल ने नामांकन भरने के बाद से ही अपना प्रचार प्रसार जोरो सोरों से शुरू कर दिया है और सभी गांव में पहुंचकर जनता से आशीर्वाद लेकर उन्हें वोट करने की अपील कर रहे हैं उनका कहना है कि आप सभी ने सभी पार्टि को चुनाव जीता कर अपना अमूल्य वोट दिया है आज एक युवा नेता को भी वोट देकर उन्हें सेवा का मौका दे बाकी कई प्रकार के मुद्दों को लेकर प्रवीण विजय जायसवाल ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh