Khabar Chhattisgarh

श्री अखण्ड राम सप्ताह का भव्य आयोजन धर्म की नगरी खरसिया में

 अखण्ड राम सप्ताह में हजारों की संख्या में गांव गांव से पहुंच रहे श्रद्धालु

4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राम मय होगा खरसिया नगर


खरसिया। 

131 साल प्राचीन मंदिर श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष बढ़े ही धूम धाम से अखण्ड राम सप्ताह का आयोजन हो रहा है।

पूरे अंचल में राम सप्ताह हेतु एक अलग ही उत्साह देखते ही बन रहा है । सियाराम सखा मंडल के युवा खरसिया नगर में हर धार्मिक कार्यक्रम में अग्रीन रहकर धर्म की नगरी खरसिया में भव्य


आयोजन करवाते आ रहे है । 4 अक्टूबर से गंज बाजार हनुमान मंदिर में राम सप्ताह का भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ है। मंदिर प्रांगण को  चित्रकूट के जैसा सजाया गया है ।

इस वर्ष कई वर्षों पहले प्राचीन राम सप्ताह जेसे मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहे है। लकड़ी के झूले, बच्चो के झूले , मीना बाजार , आकर्षक लाइट डेकोरेशन , झांकी राम जी की कुटिया के दर्शन , रोजाना प्रभात फेरी सुबह 7 बजे गंज बाजार हनुमान मंदिर से निकलती है जो नगर को राम मय करते हुए मंदिर पहुंचती है, खरसिया नगर के आस पास गांव से 40-50 राम नाम भजन कि मंडलियां इस वर्ष हिस्सा लेने रोजाना आ रही है , मंडला एवं अन्य जिलों से भी मनमोहक प्रस्तुति देने वाली मंडलियां आ रही है , एक और खास बात यह है कि अयोध्या राम लला के जन्म स्थल से इस वर्ष भजन एवं पंडित का आगमन  शनिवार को राम सप्ताह में खरसिया नगर में होने जा रहा है, विशेष में दिन रविवार को बच्चो के लिए भी फेरी हेतु समय निर्धारित किया गया है सियाराम सखा मंडल का बच्चो एवं युवाओं को धार्मिक कार्यक्रमों में जोड़ने का प्रयास की प्रशंसा चहुं ओर हो रही है, 11 अक्टूबर को 3.30 बजे पालकी यात्रा निकलेगी जिसमे राम नाम के जाप के साथ भगवान की पालकी , बच्चे बाल गोपाल हनुमान एवं राम बनेंगे , 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विशाल  भंडारा का आयोजन है । युवाओं द्वारा इस वर्ष काफी जोर सोर से तैयारियां की गई है महिलाओं बुजुर्गो बच्चो सहित सभी में राम सप्ताह हेतु उत्साह


देखते ही बन रहा है । श्री हनुमान सेवा समिति ने सभी अंचल वासियों से अपील की है राम सप्ताह में रोजाना पहुंचने की ।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh