Khabar Chhattisgarh

शनि देव मंदिर कुरू भाटा में रात को चोरी दान पेटी में रखे पैसे, चांदी मुकुट ,सीढ़ी चोरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट



शेखर नायक , खरसिया छेत्र के ग्राम कुरु भाटा में स्तिथ शनि देव मंदिर में रात में कल चोरो द्वारा वहा रखे भगवान के चांदी के मुकुट , दान पेटी में रखे पैसे , स्टील की सीढ़ी भी चोरी कर ली गई ये घटना रात की है जिस समय गांव वाले सो रहे होते है मंदिर के पुजारी अभी वहा उपस्थित नही थे वो अपने स्वर्गीय पिता जी की अस्थि विसर्जित करने इलाहबाद गए थे जिसका फायदा उठा कर चोरी कर ली गई है जिसकी सूचना भूपदेवपुर थाना में कर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने  अपनी जांच शुरू कर दी है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh