@दीपक महंत ,रायगढ़
कोतरा रोड का ताजा मामला जहां अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली इंजन जा घुसा झाड़ियों मे ट्रैक्टर चालक ने कूद कर बचाई जान , ट्रैक्टर मे सवार थे तीन लोग जान - माल दोनों सुरक्षित घटना कोतरा रोड हिरपुर की हैं जहाँ खाली रोड देख कर ट्रैक्टर चालक ने अपने ओवर लोड गाड़ी की स्पीड को बढ़ाया और नियंत्रण खो जाने से गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गया खाली रोड होने की वजह से बड़ा दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया ।
