Khabar Chhattisgarh

भारतीय जनता पार्टी चपले मंडल के महामंत्री खेम साहू जी ने दो टूक कांग्रेसी भाईयों को सन्देश

 विधान सभा चुनाव को अब कुछ हि दिन बचे हैं जिन्हें लेकर अपने अपने तरीके से कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को कोसने और उनकी नाकामी को दिखाने का प्रयास जारी है लेकिन कूछ कांग्रेसी लोग मिडिया के माध्यम से यह भ्रम फैला रहे हैं की भाजपा की संभावित टिकट तय होने से भाजपा के अन्य नेताओ में आक्रोश या विरोध है जबकि ऐसा नहीं है हमारे भारतीय जनता पार्टी में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है 



सबको पता है की भाजपा एक राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे भारत ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेश में भी काफी चर्चित है मोदी जी की यह कार्यात्मक पुरे पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्त्ता को भी पसंद है और जब भी लोक सभा व विधान सभा के चुनाव के समय  प्रात्यशी का चयन को लेकर चर्चा होती है तो सर्व सहमति से नाम पैनल में जाता है और भाजपा के वरिष्ठ शीर्ष के नेताओ की कहे तो केंद्र के नेताओ के सहमति से तय होता है जिसे सभी प्रत्याशी अपना टिकट तय होने से अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी में जगह मिलना सबसे बड़ी शौभाग्य समझते हैं और इसे सभी कार्यकर्त्ता और नेता गण अपना कर्तब्य मान कर पार्टी के निर्देश का पालन करते हैं। जिसमे कोई प्रकार का शंका नहीं लेकिन हमारे कांग्रेसी भाई लोग इसे राजनीती का एक पहलू बना कर मिडिया में अपना रोटी सेंकते हैं और जनताओं को भ्रमित करते हैं ।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh