Khabar Chhattisgarh

आज नव-मतदाता अभिनन्दन समारोह में 626 की संख्या में भाजपा में हुए सामिल

आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में खरसिया विधान सभा के किरोड़ीमल नगर के खेल के मैदान में विशाल सभा को सम्बोन्धित करने छालीवूड के हीरो जो की वर्तमान में *धरसींवा विधान सभा में भाजपा के प्रत्याशी अनुज शर्मा जी,युवाओ के प्रेरणाश्रोत भाजपा के प्रदेश महामंत्री रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ओपीचौधरी जी,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रविभगत जी,खरसिया विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी महेश साहू जी* सन्नी केशरीजी,विजय अग्रवाल जी,गोपाल शर्मा जी,कमल गर्ग जी,नरेश पटेल जी,सनत नायक जी एवं समस्त मंडल के अध्यक्ष गण युवा मोर्चा के अध्यक्ष गण समस्त विधानसभा के भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्त्ता गण की उपस्थिति में आज यह सम्मेलन किया गया जिसमे हजारो की संख्या में नव मतदाता युवा सामिल हुए जिसमे सभी को सम्मान पूर्वक अभिनन्दन कर सभी युवाओ को मतदान का सही उपयोग देश के हित के लिए करने का आग्रह किया गया।



जिसमें आज किरोड़ीमल नगर के बालकृष्ण साहू एवं उनके सहयोगी की प्रयास से 590 व लोचन चौहान व प्रशांत सिंह की प्रयास से 35 कार्यकर्त्ता महेश साहू जी की सहजता और सरल भाव के धनी को अपना सुख दुःख के साथी समझ कर आज कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में सामिल हुए ।



ऐसे स्तिथि में आज कांग्रेस मुक्त की स्तिथि बन गई है इन कांग्रेसियो के भ्रस्टाचार को देखते हुए PSC घोटाला को प्रत्यक्ष देख कर युवाओ में भारी आक्रोश देखने को मिला जिससे कांग्रेस की गलत निति से परेशान होकर समस्त कार्यकर्ताओ ने भाजपा में अपना वोट करने का संकल्प लेकर महेश साहू जी को अपना विधायक बनाने का बीड़ा उठाया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का भरपूर योगदान  रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh