Khabar Chhattisgarh

श्री अग्रसेन जयंती समारोह रायपुर में खरसिया के युवा अंकित अग्रवाल एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब का हुआ सम्मान



कोरोनाकाल से लेकर लगातार निस्वार्थ भाव से पूरे प्रदेश में कर रहे सामाजिक कार्य । स्वास्थ से सम्बन्धित हो चाहे किसी असहाय के दर्द दूर करने की बात हो इनकी टीम उनका परिवार बनकर हमेशा अनजान लोगो के खड़ी रहती है। खरसिया के युवा अंकित अग्रवाल द्वारा रखी गई नीव आज पूरे देश में 27 हजार से अधिक मेंबर बन चुके है  जिसमें सचिव उदित अग्रवाल उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल वहीं महिला विंग से अध्यक्ष भारती मोदी उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल है। हेल्पिंग हैंड्स रक्तदान से लेकर गरीब बच्ची को पढ़ाई , गांव से दूर से आए मरीजों को उनके परिजनों को हर सहायता करते आ रहा है एवं करोना काल में इनके द्वारा किए गए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके है। हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक बंटी सोनी , मनोज गोयल , रमेश अग्रवाल ने पूरी टीम को बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh