भारतीय बंजारा सेना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार करते हुए, विशाल नायक को प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्ति किया गया है । समाज के प्रति विशाल की जागरूकता और समाज में लोकप्रियता को देखते हुए विशाल को राष्ट्रीय कार्य समिति द्वारा ये जिम्मेदारी दी गयी है, इस अवसर पर नव नियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष विशाल बंजारा ने कहा मैं सभी प्रदेश बंजारा सेना में कार्यरत सेनानियो को मेरा हार्दिक दिल से आभार व्यक्त करता हु (राम,राम) और यह विश्वास दिलाता हुँ की मेरे कार्यकाल तक समाज का सेवा करता रहूंगा ,आप सभी से आशा करता हुँ की आप आपने क्षेत्र के बंजारा समाज के भाईयो को जागरूक करेंगे व उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हुए उनकी समस्याओं का समाधान हेतु निरंतर प्रयास करते हुए भारतीय बंजारा सेना की लोकप्रियता समाज में बनाए रखेंगे अपने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए मै राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमचंद्र बंजारा जी के सपनों को साकार रूप देने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहूंगा ।।। बंजारा समाज के संस्थापक जय सेवालाल महराज,जय रूपसिंह महाराज, जय लक्खीशाह महराज,
भारतीय बंजारा सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बने विशाल बंजारा
byKhabar Chhattisgarh
-
0