Khabar Chhattisgarh

सरेंडर दो नक्सलियों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की, CM साय ने दिया आशीर्वाद

सुकमा। सरेंडर दो नक्सलियों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की , इस दौरान CM साय ने दोनों को आशीर्वाद दिया। X में यह जानकारी साझा करते सीएम साय ने लिखा, यही है बदलता सुकमा, बदलता बस्तर... नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हमारी सरकार की शांति और पुनर्वास की नीति से हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं सकारात्मक परिणाम दिखा रही हैं। नियद नेल्ला नार योजना ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज के मुख्यधारा में लौटने और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। इसके फलस्वरूप आज सुकमा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और नक्सल पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित दो पूर्व नक्सलियों ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इन दोनों जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन हेतु आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh