खरसिया । नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आगामी चुनावों में छत्तीसगढ़िया बन्धुओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जनसंख्या और मतदाताओं की संख्या को देखते हुए, अध्यक्ष पद के लिए उनके प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
समाज सेवक गजाधर चौहान खरसिया से ही हैं और खरसिया विधानसभा मे युवा नेता के रूप मे युवाओं के करीबी माने जाते हैं,छत्तीसगढ़िया बन्धुओं की ओर से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में सदस्यता लिए है और वे नगर के प्रति अपनी सक्रियता और जुझारूपन के लिए जाने जाते हैं।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया बन्धुओं का मानना है कि उनकी इतनी अधिक सख्या के बावजूद, अध्यक्ष पद के लिए गजाधर चौहान से बेहतर प्रत्याशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष कोई नहीं हो सकता।