नवापारा, छाल गांव में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर तालाब पर पूजा-अर्चना के बाद जल भर वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई।
रिपोर्ट
मंगलेश डनसेना, रायगढ़
नवापारा स्थित श्री शिव, शनि, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई और गांव में स्थित तालाब पर पूजा-अर्चना के बाद गांव की परिक्रमा कर वापस यज्ञ स्थल में पहुंचकर समाप्त हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर एवं सिर में कलश रख कर भाग लिया। इसके पहले कथा स्थल पर हवन पूजन की गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए आयोजक समिति के तरफ से भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।
कलश यात्रा की झलकियां....